आईपीएस पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हरियाणा में हुआ था। यह यादव कास्ट से नाता रखती है जो कि ओबीसी में आती हैं।
इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा गांव से ही पूरी की है स्कूल शिक्षा पूरी होने के बाद पूजा ने Biotechnology & Food Technology से M.Tech की डिग्री हासिल की हुई है।
हरियाणा के इस बेटी का बचपन उस माहौल में गुजरा है जहाँ आज भी बेटे और बेटियों में भेदभाव किया जाता है।
इन्होंने समाज की सारी बेड़ियों को तोड़कर हर लड़कियों के लिए एक ऐसा उदाहरण पेश कर दिया है जिससे आज पूरा हरियाणा इन पर गर्व महसूस करने करने लगा है।
पूजा यादव ने भी जब एक बार कुछ करने की ठानी तो उसे पूरा करके ही मानी है जो लोग पूजा यादव को लड़की बताकर कमजोर समझते थे आज वहीं लोग इनको सलाम भी करते फिरते है।
पूजा यादव ने उनके बैच 2016 के एक व्यक्ति से ही शादी की है और उनका नाम विकल्प भारद्वाज हैं। इनकी शादी 18 फरवरी 2021 को हुई थी। पूजा के पति भी पेशे से एक IAS अधिकारी हैं।
पूजा यादव को बचपन में कई सारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है जिसके चकते इन्होंने अपने एमटेक की पढ़ाई पूरी करने के लिए पूजा ने बच्चों को ट्यूशन दिया।
पूजा यादव काबिल पुलिस अफसर होने के साथ-साथ खूबसूरती के मामले मे भी कमाल की है खूबसूरती के मामले में ये एक्ट्रे।
गुजरात के थराड में पोस्टिंग के बाद यहाँ इन्होंने कई सारे महत्वपूर्ण काम किए हैं इन्होंने शराब माफियाओं को अच्छा सबक सिखाया है।
खूबसूरती के मामले में ये एक्ट्रेस को भी फैल कर देती है सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से इंस्टाग्राम व फेसबुक पर इनके लाखों फॉलोअरस हो गए है।