Last Updated on May 22, 2024 by
आईपीएस सचिन अतुलकर का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, फिटनेस, करियर, पुरुस्कार, सेलेरी
जब भी पुलिस का नाम आता है तो हमारे दिमाग में मोटे से आदमी के पेट के निकले हुए जैसी इमेज बनती है लेकिन हम आज आपको एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी बताने वाले हैं जिसकी फिटनेस एक बॉडीबिल्डर को भी फेल कर दें।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक आईपीएस अधिकारी जिनका नाम सचिन अतुलकर है की बायोग्राफी बताने वाले हैं हम आपको बताएँगे कि सचिन अतुलकर क्यों मीडिया में चर्चा में रहते हैं साथ ही उनकी शिक्षा और परिवार के बारे में जानकारी लेंगे इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।
आईपीएस सचिन अतुलकर का जन्म और पारिवारिक विवरण
आईपीएस सचिन अतुलकर का जन्म 8 अगस्त 1985 को मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था इनके जन्म काल के अनुसार 2021 में यह 36 वर्ष के हो चुके हैं। इनकी पिताजी फॉरेस्ट ऑफिसर थे लेकिन वर्तमान समय में वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा इनकी माताजी हाउसवाइफ है। इनका एक भाई और बहन भी है इनका भाई आर्मी मे कार्यरत है लेकिन इनकी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सचिन अतुलकर की शिक्षा और करियर
सचिन अतुलकर की प्रारंभिक शिक्षा इनके मूल निवास में ही हुई इन्होंने इलेवंथ में कॉमर्स सब्जेक्ट को चुना तथा इन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा लेते हुए बीकॉम से स्नातक की डिग्री हासिल की।
लेकिन सचिन शुरू से ही अपनी फिटनेस पर ध्यान देते थे तथा इसके चलते उन्होंने यूपीएससी जैसे बड़े एग्जाम को देने की सोची तथा उन्होंने यूपीएससी की जमकर तैयारी की और 2007 में इन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया और अपने प्रथम प्रयास में इन्होंने यूपीएससी के एग्जाम 258 वी रैंक से सफलता हासिल कर ली इन्हें एक आईपीएस अधिकारी की पोस्ट मिली।
इन्होंने यह सफलता मात्र 22 साल की उम्र में हासिल कर ली तथा यह भारत के सबसे कम उम्र के फिटनेस आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने अपनी फिटनेस के माध्यम से युवाओं में जोश का संचार किया है यह स्वयं के साथ लोगों को भी मोटिवेट करते हैं।
सचिन अतुलकर को मिले पुरुस्कार
एक अच्छे फिटनेस के मालिक होने की वजह से सचिन अतुलकर को सुपर कोप की उपाधि प्राप्त है क्योंकि इनकी फिटनेस के आगे तो अच्छे अच्छे भी लोहे मांगते हैं। बतौर एक आईपीएस अधिकारी होने के नाते अपनी ड्यूटी को पूरे कर्तव्य से निभाते हैं लेकिन उसके साथ-साथ अपनी फिटनेस को भी बहुत ज्यादा महत्व देते हैं।
सचिन अतुलकर फिटनेस के साथ-साथ गेमिंग में भी बहुत अधिक इंटरेस्ट रखते हैं क्रिकेट और हॉर्सराईडिंग उनको बहुत अच्छे से आती है जब वह आईपीएस अधिकारी नहीं बने थे तो उस समय उन्होंने 1999 में एक क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
2010 में जब नेशनल लेवल के हॉर्स राइडिंग की कंपटीशन चल रहे थे उस समय सचिन अतुलकर ने उन में पार्टिसिपेट किया और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
सचिन अतुलकर समाजसेवी भी हैं इन्होंने समाज कार्यकर्ता होने के नाते बहुत से अच्छे कार्य किए हैं इसके चलते इन्हें 2019 में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सचिन अतुलकर की शादी
सचिन अतुलकर की अभी तक शादी नहीं हुई है और जब मीडिया रिपोर्टर द्वारा उनसे शादी करने के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने इसपर कहा है की अभी उनका शादी का कोई विचार नहीं है लेकिन उनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम नीलम सिंह है। अक्सर सचिन इनके साथ डेटिंग भी करते है और सूत्रों के मुताबित नीलम सिंह को ही वह अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहते है।
सचिन अतुलकर के जीवन को रोमांचक पहलु
हम अक्सर फिल्मो मे ही देखते है की सलमान खान जैसे पुलिस का रोल करते है और उनकी फिटनेस पुलिस के तोर पर जमती है लेकिन real लाइफ मे ऐसे पुलिस वाले बहुत कम देखने को मिलते है लेकिन सचिन अतुलकर एक उदाहरण है।
एक आईपीएस अधिकारी को बहुत सी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना पड़ता है जिसके चलते उनका दैनिक जीवन बिजी रहता है लेकिन सचिन अतुलकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह भी करते हैं उसके साथ ही अपने शरीर के फिटनेस के लिए जिम भी करते हैं उन्होंने शरीर के फिटनेस के लिए अपना डेली का रूटीन बना रखा है। सचिन अतुलकर खुद तो फिट रहते ही हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं।
सचिन अतुलकर गेमिंग में भी बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं वह फुटबॉल और क्रिकेट के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग भी करते हैं जिसके चलते उन्हें क्रिकेट में और हॉर्स राइडिंग में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।
सचिन अतुलकर सोशल मीडिया के जरिए ही बहुत अधिक प्रसिद्ध हुए हैं वह ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम भी एक्टिव रहते हैं ट्विटर पर उनके 18,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं उसके साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके 800000 फॉलोवर्स होने वाले हैं अक्सर यह जिम मे फिटनेस करते समय विडिओस बनाते है जिसके चलते यह लोगो को भी बहुत मोटीवेट करते है।
वर्तमान समय में सचिन अतुलकर मध्यप्रदेश में आईपीएस के तौर पर कार्यरत है यह उन अधिकारियों में शामिल है जो अपने ही राज्य में सेवा दे रहे हैं। क्योंकि सचिन अतुलकर ने मध्य प्रदेश में आईपीएस के तौर पर रहते हुए बहुत से कार्य किए है जिसकी वजह से इन्हें 2019 में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
सचिन अतुलकर ने अपने एक्सरसाइज के लिए पूरे सप्ताह का शेड्यूल बना रखा है वे हर दिन अलग-अलग शेड्यूल का पालन करते हैं किसी दिन वह चेस्ट और ट्राइसेप करते है व किसी दिन लेक्स के लिए स्टिचिंग मतलब उनके साथ दिनों का अलग-अलग शेड्यूल है।
आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि सचिन अतुलकर का स्वभाव आखिर कैसा होगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं सचिन अतुलकर कि बॉडी फिटनेस को देखते हुए यह अंदाजा लगाना गलत है की वह कट्टु स्वभाव के व्यक्ति होंगे लेकिन यह बिल्कुल गलत है क्योंकि सचिन अतुलकर काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, क्योंकि उनका मानना है कि शांत रहने की वजह से जो लोग उनके सामने अपनी परेशानी लेकर आते हैं उनका समाधान बड़ी आसानी से कर पाते हैं और लोग भी अपनी परेशानियों को उनके सामने अच्छे से पेश कर पाते हैं।
जब से बीजेपी सरकार ने सातवें वेतन आयोग को लागू किया है तब से सरकारी अधिकारियों की सैलरी में बहुत ज्यादा इजाफा हो गया है सचिन अतुलकर की करंट सैलरी की बात करूं तो इनकी सैलरी 80000 के आसपास की है।