Last Updated on May 22, 2024 by
रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध छिड़ चूका है रूस चाहता है कि यूक्रेन आत्मसमर्पण कर दें लेकिन यूक्रेन किसी भी तरह से रूस को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं करने देना चाहता है।
इसके चलते रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की राजधानी खारकीव पर बुरी तरीके से बमबारी कर रहे हैं। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और उन्होंने यह ऐलान कर दिया है कि वह रूस के आगे झुकेंगे नहीं और अंत तक वह डटे रहेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हिम्मत कि आज दुनिया भर में एक मिसाल बन चुकी हैं लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं तो चलिए आज हम जेलेंस्की की बायोग्राफी से आपको रूबरू करवाते हैं।
वोलोडिमीर जेलेंस्की का जन्म कब और कहा – (When and where was Volodymyr Zelensky born?)
वोलोडिमीर जेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 को क्रिविवि रिह में हुआ था। वहीं इनकी हाइट की बात करें तो इनकी हाइट 5 फुट 7 इंच है।जब इनका जन्म हुआ था उस समय इनका जन्म स्थान सोवियत संघ था लेकिन क्रिवीव रिह को बाद में यूक्रेन में शामिल कर लिया गया था, इनका बचपन मंगोलिया में व्यतीत हुआ था।
वोलोडिमीर जेलेंस्की का परिवार – (Volodymyr Zelensky family)
वोलोडिमीर जेलेंस्की के पिताजी का ओलेक्सान्द जेलेंस्की है इनके पिताजी प्रोफेसर रह चुके हैं वहीं इनकी माताजी का नाम रिम्मा जेलेंस्की है जो काफी पढ़ी-लिखी हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर रखी है। आज यदि जेलेंस्की राष्ट्रपति के पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं उसके पीछे उनके माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि वह बचपन से ही उन्हें अच्छे माहौल में शिक्षित कर रहे थे।
वोलोडिमीर जेलेंस्की की शिक्षा – (Volodymyr Zelenski Education)
इन्होंने लॉ में डिग्री हासिल की हुई है 2000 में कीव नेशनल इकोनॉमीक यूनिवर्सिटी से हासिल की थी। हालांकि इनकी प्रारंभिक शिक्षा तो मंगोलिया में ही पूरी हुई थी क्योंकि इनका परिवार मंगोलिया में 4 साल के लिए चला गया था। इसका सबसे बड़ा फायदा उन्हें यह हुआ कि इन्होंने यूक्रेन और रूस दोनों भाषाओं पर अपनी पकड़ अच्छी तरीके से बना ली थी।
वोलोडिमीर जेलेंस्की का फिल्मी, टीवी सीरियल, पोलिटिकल करियर – ( Volodymyr Zelensky Career)
इन्होंने कानून में अपनी ग्रेजुएशन की थी लेकिन इनकी रूचि कानून में नहीं होने के चलते उन्होंने वहां से अपना रुख मोड़ा क्योंकि इन्हें बचपन से ही कॉमेडी करना और लोगों को इंटरटेनमेंट करना बहुत अच्छा लगता था। उन्होंने 1997 में क्रेवियन टीम से जुड़ने का फैसला लिया और उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए यह फाइनल में प्रवेश कर गए।
फिल्मी करियर :
2006 से उन्होंने अपने फिल्मी करियर कि सफलता की नींव रख दी थी और यह धीरे-धीरे इसमें अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे थे और 2010 में जेलेंस्की टीवी के एक सबसे प्रसिद्ध कलाकार में से एक बन चुके थे।
उन्होंने 2009 के अंदर “लव इन द बिग सिटी” फिल्म में काम किया था इसमें इन्होंने इगोर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर को 2018 में खत्म कर दिया था इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता तोड़ लिया था।
2015 में उनके द्वारा बनाई गई नेटफ्लिक्स के शो सर्वेंट ऑफ़ द पीपल में उन्होंने एक शिक्षक का रोल निभाया था जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था उसके बाद उनकी पॉपुलर की चरम सीमा पर बन गई थी।
टीवी सीरियल करियर :
इन्होंने खुद के पहले टीवी सीरियल ताती झ झिरकामी से शुरुआत की थी उन्होंने वसील पेत्रोवेच की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के विराम के साथ ही टीवी सीरियल से ही अपनी दुरी बना ली थी। इन्होंने अंतिम जिस टीवी सीरियल में काम किया इसका नाम सवाती था।
पॉलिटिकल करियर :
जब उन्होंने यह देखा कि देश में राजनेता के प्रति लोगों का विश्वास टूट चुका है और लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है उन्होंने पॉलिटिकल में अपना करियर आजमाने की सोची।सर्वेंट ऑफ़ द पीपल को 2018 में टीवी प्रोडक्शन कंपनी क्वार्टल 95 द्वारा बनाया गया।
इसके बाद जेलेंस्की ने एकतरफा जीत के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा अपनी तरफ आकर्षित किया इसका नतीजा यह हुआ कि 7 जून 2019 के चुनाव में उन्होंने एकतरफा जीत हासिल कर ली। उन्होंने उस समय के राष्ट्रपति को मात देते हुए अपनी जीत का परचम लहराया।
वोलोडिमीर जेलेंस्की के पत्नी और बच्चे – (Volodymyr Zelenski Wife or Children)
वोलोडीमिर जेलेंस्की की पत्नी का नाम ओलेना किआशको है इनकी ज्यादातर पोस्ट में देखा इनको इनकी पत्नी 2 बच्चों के साथ देखा गया है जिसको देख कर हम ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके एक लड़का है और एक लड़की।
वोलोडिमीर जेलेंस्की द्वारा रूस -यूक्रेन युद्ध का नेतृत्व
वोलोडिमीर जेलेंस्की के नेतृत्व में यूक्रेन के लोगों और सेना में एक जोश भर दिया है क्योंकि वह अपनी सेना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं उन्होंने बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिनमें वह लोगों में जोश भरते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कुछ फोटो हैं जिनमें वह सेना के भेष में नजर आ रहे हैं और उनके साथ मिलकर काम कर रहे है।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा EU से बातचीत की थी जिसमें वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उनकी भावुक बातों को सुनकर तालिया भी बजाई थी और EU की सदस्यता में यूक्रेन को शामिल करने में जो वोटिंग की गई थी लगभग सभी लोग उनके समर्थन में थे।
इनकी हिम्मत की तारीफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कि और उन्होंने यूक्रेन को 100 करोड़ अमेरिकन डॉलर देने का वादा किया और भी बहुत से यूरोपियन देश यूक्रेन का साथ दे रहे हैं यह सब जेलेंस्की की के राष्ट्रवादी नेतृत्व की वजह से ही संभव हो पाया है।
FAQ
Q.1वोलोडीमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति का कार्यभार कब संभाला?
Ans] इन्होने 7 जून 2019 को राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण किया।
Q.2वोलोडिमीर जेलेंस्की की जाती कोनसी है?
Ans] इनके माता-पिता यहूदी थे इसलिए इनकी कास्ट यहूदी है।
Q.3वोलोडिमीर जेलेंस्की कौन सी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं?
Ans] वोलोडीमीर जेलेंस्की “सर्वेंट ऑफ़ द पीपल” राजनीतिक दल से नाता रखते हैं।
वोलोडिमीर जेलेंस्की जी की हिंदी में जीवनी। यह पोस्ट विस्तृत रूप से बताती है कि वोलोडिमीर जेलेंस्की जी कौन हैं और उनका जीवन कैसा रहा है। इससे हमें उनके पॉलिटिकल करियर, एक अवलोकन मिलता है। यह पोस्ट उनके नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है और हमें उनके देश के राजनीतिक और सामाजिक माहौल की समझ में मदद करती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम उनके व्यक्तित्व, कार्यक्षेत्र और राष्ट्रीय महत्व को और अधिक समझ सकते हैं।