Last Updated on May 22, 2024 by
दोस्तों हमारे देश भारत में ऐसे बहुत से शिक्षक है जिन्होंने खुद की मेहनत के बलबूते आज पूरे देश भर में अपनी एक अलग मिसाल बना रखी है। इन्होंने अपने जीवन में बहुत से संघर्ष को झेलते हुए सफलता के मंजर को हासिल किया। हमारे देश भारत के अंदर शिक्षक का स्थान पिता के समान है क्योंकि शिक्षा की ही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं हमें एक सही पथ की ओर अग्रसर करते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको खान सर पटना के जीवन परिचय से रूबरू करवाने वाले हैं हम आपको बताएंगे कि किस तरह से खान सर मुश्किलों को जलते हुए आज सभी के चहेते बन चुके हैं देश का प्रत्येक बच्चा उनसे प्रेम करता है।
खान सर का जन्म कब और कहा हुआ?
खान सर का जन्म 1993 में दिसंबर माह में हुआ था और गोरखपुर जिला जो कि उत्तर प्रदेश राज्य में मौजूद है वहां पर इनका जन्म हुआ था। वर्तमान समय में इनकी उम्र 28 साल हो चुकी है वहीं इनकी कद काठी की बात करें तो इनकी हाइट 5 फुट 6 इंच है। ज्यादातर लोगों को खान सर का असली नाम नहीं पता है तो उनका असली नाम फैजल खान है। खान सर बचपन से ही बहुत होशियार थे उन्होंने 10th क्लास में टॉप किया था उनका सपना भारतीय सेना में शामिल होना था।
खान सर का पारिवारिक विवरण
यदि खान सर के परिवार के बारे में बात करें तो उनका परिवार काफी अच्छा परिवार है इनके पिताजी भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर तैनात थे लेकिन वर्तमान समय में वह रिटायर्ड हो चुके हैं वहीं इनका एक भाई भी है जो भारतीय सेना में सम्मिलित होकर देश सेवा के लिए कार्य कर रहा है। हालांकि इनकी माताजी हाउसवाइफ है और घर की बागडोर उनके हाथ में है।
खान सर की योग्यता क्या है?
खान सर एक शिक्षक है इन्होंने BsC, और पीएचडी तक की पढ़ाई कर रखी है इन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई इप्राइमरी स्कूल गोरखपुर से पूरी की थी इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से कि इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने बहुत से गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी की और बहुत से एग्जाम दे लेकिन उनमें वह सफल नहीं हो पाए बाद में उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की।
खान सर का करियर
खान सर का बचपन से ही एक सपना था कि उन्हें एनडीए ज्वाइन करना है और वह इसी जुनून के चलते उन्होंने 11th क्लास में साइंस सब्जेक्ट चुना जब उन्होंने पहली बार एनडीए का एग्जाम दिया तो वह एग्जाम में पास हो गए थे।
लेकिन उन्हें एसएसबी में बाहर कर दिया गया लेकिन दूसरी बार जब उन्होंने एग्जाम और एसएसपी दोनों को पार कर लिया तो उन्हें मेडिकल में बाहर कर दिया गया था क्योंकि उनके हाथ में बैंड था इसके चलते उन्हें मेडिकल से बाहर कर दिया गया। खान सर ने अपनी पढ़ाई के साथ साथ NCC भी पूरी की।
लेकिन मेडिकल अनफिट होने की वजह से उनका भारतीय सेना में शामिल होने का सपना टूट चुका है उसका उसके बाद उन्होंने एक गवर्नमेंट एग्जाम पास भी कर लिया था लेकिन उन्होंने गवर्नमेंट सर्विस को ज्वाइन नहीं किया बाद में उन्होंने एक शिक्षक बनने की सोची।
जब वह कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जाते थे तो उनके पढ़ाने का तरीका बहुत ही शानदार हुआ करता था लेकिन उन्होंने खुद के नाम को छुपा कर रखा था और जिस कोचिंग में में पढ़ा रहे थे उन्होंने बच्चों को उनका नाम खान सर बताया तभी से उनका नाम खान सर प्रचलित हो गया।
इसके बाद इन्होंने पटना के अंदर खुद का एक कोचिंग सेंटर खुला जिसमें बहुत बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आने लगे क्योंकि इन्होंने फीस बिल्कुल ही कम रखी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोनावायरस ने भारत में अपने पैर पसार लिए जिस वजह से सभी कोचिंग सेंटर ऑनलाइन हो गए इन्होंने यूट्यूब पर अपना खान gs रिसर्च सेंटर नाम से चैनल शुरुआत किया और डेढ़ से 2 साल के अंदर ही इन्होंने 15 मिलियन सब्सक्राइबर को जोड़ लिया।
इन्होंने खुद की एक app भी लांच की हुई है जिसमें 1000000 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं और इनका कोर्स मात्र ₹99 में आप खरीद सकते हैं इस ऐप के माध्यम से।
खान सर की नेट वर्थ
दोस्तों खान सर की इनकम तीन जगह से आती है पहली उनकी कोचिंग सेंटर से और दूसरी उनके यूट्यूब चैनल से और तीसरी उनकी मोबाइल एप्लीकेशन से। वैसे इनकी एग्जैक्ट इनकम तो हम आपको नहीं बता पाएंगे लेकिन एक अनुमानित तौर पर सालाना 70-80 लाख रुपये है।
खान सर की शादी
खान सर के द्वारा बताई गई बातों के अनुसार पता चलता है कि उनकी सगाई हो चुकी है लेकिन कोरोना के चलते उन्होंने अपनी शादी को टाल दिया था। इसके बाद खान सर के द्वारा इसका कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है कि वह शादी कर रहे है लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि खान सर की होने वाली धर्मपत्नी एक डॉक्टर है जो बनारस के हिंदू कॉलेज में पढ़ाई करती हैं।
खान सर के विवाद
खान सर बच्चों के हित में लगातार काम करते आ रहे हैं और वर्तमान समय में वह इतने बड़े शिक्षक बन चुके हैं और उन्होंने अपना इतना बड़ा प्लेटफार्म तैयार कर लिया है तो विवादों में घिर ना तो तय है।
एनटीपीसी एग्जाम में छात्रों के द्वारा किए गए हंगामे का पूरा आरोप खान सर पर लग गया था और उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही जा रही थी साथ ही उनके यूट्यूब चैनल को भी 1 सप्ताह तक बैन कर दिया था। इससे पहले भी खान सर बहुत से बातो को लेकर विवाद में रह चुके है।
FAQ
Q.1 खान सर हिंदू है या मुस्लिम?
Ans] खान सर मुस्लिम धर्म से नाता रखते हैं।
Q.2 खान सर की कुल संपत्ति कितनी है?
Ans] खान सर सालाना लाखों की कमाई करते हैं यदि हम उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह लगभग 2 मिलियन डॉलर की आस पास की है।
Q.3 खान सर कहां रहते हैं?
Ans] खान सर का जन्म तो गोरखपुर जो कि उत्तर प्रदेश में है वहां पर हुआ था लेकिन वह वर्तमान समय में पटना, बिहार में रहते हैं।