Last Updated on May 22, 2024 by
हरनाज संधू का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, करियर, धर्म, पुरुस्कार इन हिंदी
21 वर्षों बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज संधू ने भारत का नाम रोशन कर दिया है क्योंकि इनसे पहले 2 महिलाओं को ही यह सौभाग्य प्राप्त हो पाया था जून में 1994 में सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था वहीं 2000 में लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स के लिए चुना गया था। लेकिन 21 वर्षों बाद यह ताज हरनाथ संधू के सिर पर सजाया गया।
हालांकि हरनाज संधू का इतना बड़ा मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था इन्होंने बहुत मेहनत की है इसके लिए। उन्होंने बचपन से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था इनकी माता का भी इनकी सफलता के पीछे अच्छा योगदान देखने को मिला है क्योंकि जहां जहां भी हरनाज संधू को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था उस समय उनकी मां ने ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था आज किस आर्टिकल में हम हरनाज संधू के जीवन परिचय के बारे में जाने वाले हैं। हरनाज संधू ने न केवल अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन किया है।
हरनाज संधू का जीवन परिचय
हरनाज संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के चंडीगढ़ शहर में हुआ था इनका पूरा नाम हरनाज कौर संधू है वही 2021 में इनकी उम्र 21 साल हो चुकी है। हरनाथ संधू सिख धर्म से नाता रखती हैं वैसे तो हरनाज कौर संधू का पूरा परिवार गुरदासपुर से नाता रखते हैं लेकिन चंडीगढ़ में रहने की वजह से इनका मूल जन्म स्थान वही माना जाता है। हरनाज संधू बचपन में मोटी थी लेकिन उनकी मां एक डॉक्टर है जिन्होंने उम्र के हिसाब से उनके मोटापे को कम करने में उनकी बहुत सहायता की।
हरनाज संधू का पारिवारिक विवरण
हरनाज संधू के पिता का नाम प्रीतम सिंह संधू है और इनकी माता का नाम डॉक्टर रविंदर कौर संधू है इनकी मां स्त्री स्वछता को लेकर अक्सर जागरूकता फैलाते रहते हैं वही यह महिलाओं के सपोर्ट के लिए फ्री में शिविरों का आयोजन भी करती हैं।
हरनाज संधू की शिक्षा
हरनाज कौर संधू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ में ही पूरी की इन्होंने शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। कुछ दिनों पहले ही हरनाथ संधू ने मास्टरी की पढ़ाई पूरी की थी।
हरनाज संधू का करियर
हरनाज संधू की बचपन से ही मॉडलिंग में बहुत ज्यादा रुचि थी जिसके चलते वह कम उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते हरनाथ संधू ने बहुत सी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने करियर की शुरुआत की। हरनाज संधू की इस सफलता के पीछे कहीं ना कहीं उनकी मां का भी बड़ा योगदान रहा है वह अपनी मां को प्रेरणा मानते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ी हैं।
हरनाज संधू की उपलब्धियाँ या अवार्ड्स
हरनाथ सिंधु छोटे-छोटे स्टेज पर मॉडलिंग करते करते एक समय ऐसा आया कि 2017 में उन्हें मिस चंडीगढ़ के खिताब से नवाजा गया था। वही इन्होने 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का ताज़ अपने नाम किया था। इनकी पहचान इस कदर बढ़ चुकी थी कि 2019 में इन्हें फेमिना मिस इंडिया पंजाब से सम्मानित किया गया। वह 2021 में मिस डीवा इंडिया का ख़िताब भी जीत लिया। इसके बाद सभी लोगों को इन्हीं से एक उम्मीद थी कि दिसंबर माह में इजरायल में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करती हुई भारत का नाम रोशन करेंगी करोडो लोगो की दुआएं काम आई और 2021 का मिस यूनिवर्स पेजेंट का ताज अपने नाम कर लिया।
ऐसे प्रश्न का जवाब देकर बनी थी हरनाज संधू मिस युनिवर्स 2021
अंतिम राउंड में टॉप 3 कंटेंस्टेंट से यह सवाल पूछा गया था की “आज के समय में दबाव का सामना कर रही और महिलाओं के बारे में आप क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वह उनका सामना कर सके” इस प्रश्न का जवाब देते हुए हरना सिंधु ने कहा था कि ” वर्तमान समय में युवा महिलाओं की सबसे बड़ी चुनौती तो यह है कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं है इसलिए युवा महिलाओं को खुद पर यकीन करना होगा आप दूसरों की तुलना में खुद को अलग महसूस करें जिस वजह से आप खुद को खूबसूरत महसूस कर सकते हैं, कभी भी युवा महिलाओं को दूसरों से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा है कि खुद पर हो रहे अन्याय की आवाज स्वयं को उठानी होगी यदि स्वयं इसी बात को लेकर चेतन नहीं रहेंगे तो कोई भी दूसरा व्यक्ति हमारे साथ छोड़ा नहीं हो सकता है। हरनाथ संधू का यह जवाब आने दो कंटेस्टेंट की तुलना में काफी अच्छा जवाब माना गया था जब उनका नाम मिस यूनिवर्स के तौर पर घोषित किया गया उसके बाद जजस ने उनकी खूब तारीफ की थी।
FAQ
Q.1 हरनाथ संधू ने कौन सा मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है?
Ans] 70 वा मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है।
Q.2 हरनाज संधू किस धर्म से है?
Ans] हरनाथ संधू सिख धर्म से हैं।
Q.3 हरनाज संधू के माता पिता का क्या नाम है?
Ans] हरनाथ संधू के पिता का नाम प्रीतम सिंह संधू और इनकी माता का नाम डॉक्टर रविंद्र कौर संधू है।
Q.4 क्या हरनाज संधू का कोई बॉयफ्रेंड है?
Ans] नहीं