Last Updated on May 22, 2024 by
Table of Contents
Shaunak Sen Biography In Hindi|शौनक सैन का जीवन परिचय
दोस्तों वैसे तो इंडियन इंडस्ट्री ने बहुत सारे कलाकार और डायरेक्टर्स दिए हैं उन्हीं में से एक जाना पहचाना नाम शौनक सैन का है जो दिल्ली के एक भारतीय फिल्म निर्माता, वीडियो कलाकार और फिल्म विद्वान हैं। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको शौनक सैन की बायोग्राफी से रूबरू करवाने वाले हैं की किस तरह से आज वह इतने बड़े फिल्म डायरेक्टर बन चुके हैं।
शौनक सैन की शिक्षा
शौनक सैन ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई गांव में रहकर ही पूरी की थी इसके बाद इन्होंने दिल्ली मैं रहकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की।शौनक सेन ने AJK मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर जामिया मिलिया, नई दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में graduation की पढ़ाई पूरी की और यही तक इनका सफर रुकने वाला नहीं था इन्होंने पीएचडी भी दिल्ली से ही की।
इसके अलावा उन्होंने फिल्म जगत से जुड़े और भी बहुत सारे कोर्स किए हुए हैं इनके पास फिल्म जगत के बारे में काफी अच्छी जानकारी है।2013 में फिल्म्स डिवीजन ऑफ इंडिया डॉक्यूमेंट्री फेलोशिप,2014 में सीएसडीएस -सराय डिजिटल एंड सोशल मीडिया फैलोशिप प्रतियोगिताओं में इन्होंने भाग भी लिया।
शौनक सैन का करियर
शौनक सैन का बचपन से ही पत्रकारिता के क्षेत्र में रुचि रही थी लेकिन जब उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद फिल्म जगत के बारे में जानने की कोशिश की तब उनका धीरे-धीरे फिल्म जगत की तरफ ध्यान बढ़ने लगा और देखते ही देखते उनकी जानकारी अमितेश ग्रोवर और फ्रैंक ओबरहाउजर से हुई इनके साथ मिलकर इन्होंने काम करना शुरू कर दिया।
सबसे पहले इन्होने डाउनटाइम जो कि एक इंटरनेशनल इवेंट हैं उसमे काम किया। इनकी पहली डॉक्यूमेंट्री “sensitive unpacking of the geographies of homelessness and sleep in Delhi” थी जिसमें सभी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और देखते ही देखते यह काफी पॉपुलर होते चले गए।
2015 के आते-आते इतने मशहूर हो चुके थे कि लोगों को इनकी डॉक्यूमेंट्री बहुत ही पसंद आने लगी थी।सेन की दूसरी फीचर लेंथ डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स थी जिसने काफ़ी धूम मचाई।
ऑल That ब्रेथ्स में दिल्ली के दो भाइयों की कहानी दिखाई गई है जिसने दर्शकों के दिल में जगह बनाई इसमें घायल पक्षियों, खासकर चीलों का इलाज कर उनकी जान बचाने का सीन add किया गया हैं डॉक्युमेंट्री में दिखाया गया है कि चील कैसे दिल्ली से दूर होते जा रहे हैं और पर्यावरण प्रदूषण कैसे चीलों पर बुरा असर डाल रहा है इसमें काफी हद तक दिल्ली के लोगों में पक्षियों के प्रति प्रेम की भावना को जागृत किया है।
इस 88 मिनट के डॉक्यूमेंट्री ने काफी इंप्रेशन जमाया है जिस वजह से इसे गोल्डन आई अवार्ड से सम्मानित किया गया और शौनक सेन इस अवार्ड को पाने वाले दूसरे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं। इस अवार्ड के साथ-साथ उन्हें ₹4.16 लाख की इनामी राशि दी गई।
Conclusion
उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको Shaunak Sen Biography In Hindi से जुडी जानकारी पसंद आई होंगी।इस post में हमने आपको शौनक सैन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला हैं। इस बायोग्राफी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा क्योंकि एक छोटे से गाँव का लड़का किस तरह गोल्डन आई अवार्ड से सम्मानित हुआ।
FAQ
Q.1कान फिल्म महोत्सव 2022 में गोल्डन आइ पुरस्कार किसे मिला?
Ans:कान फिल्म महोत्सव 2022 में गोल्डन आइ पुरस्कार शौनक सैन को मिला जो दिल्ली के रहने वाले हैं जो फिल्म निर्माता, वीडियो कलाकार और फिल्म विद्वान हैं।