Last Updated on May 22, 2024 by
“नमस्कार मित्रो “
आज का हमारा यह लेख काफी मनोरंजन पूर्ण होने वाला है आज इस लेख में हम 2021 के UPSC topper शुभम कुमार की बायोग्राफी साझा करने वाले हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से विपरीत परिस्थितियों के बाद भी अपनी कड़ी मेहनत के सहारे शुभम कुमार ने यूपीएससी के एग्जाम में ऑल इंडिया टॉप किया है।
शुभम कुमार का जन्म कब और कहा हुआ?
शुभम कुमार का जन्म सन 1977 को कटिहार बिहार में हुआ था इनके पिता का नाम देवानंद सिंह है इनकी माता का नाम पूनम देवी है इनके पिता जी उत्तर बिहार के ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर है को इनकी माताजी एक ग्रहणी है। शुभम की एक दीदी हैं जो उनसे बड़ी है और वह एक साइंटिफिक ऑफिसर है शुभम कुमार ने बताया कि उनकी दीदी ने उन्हें बहुत मोटिवेट किया है साथ ही उनकी माता का भी इनमें बहुत ही बड़ा रोल रहा है।
शुभम कुमार की शिक्षा किस तरह संपन्न हुई?
शुभम ने सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई सन 2012 में पूरी की थी उन्होंने जिस विद्यालय से सेकेंडरी स्कूल पास की थी विद्यालय का नाम चिन्मय विद्यालय, बोकारो झारखंड है तथा इन्होंने इसी विद्यालय से अपनी हाई सेकेंडरी स्कूल में पास हुई थी हाई सेकेंडरी स्कूल 2014 में पास की थी। जैसा कि यह 12वीं में साइंस स्ट्रीम से थे तो इन्होंने आईआईटी की तैयारी करना स्टार्ट कर दिया और पढ़ाई में होशियार होने की वजह से इनका एडमिशन आईआईटी मुंबई में हो गया और इन्होंने आईआईटी मुंबई से बीटेक कंप्लीट की।
शुभम कुमार की UPSC पास करने की journey क्या है?
जब शुभम कुमार ने 2014 में अपनी हाई सेकेंडरी स्कूल पास की थी उसके बाद से ही उनमें यूपीएससी का भूत सवार था लेकिन अपने परिवार की स्थिति को देखते हुए वह यूपीएससी की तैयारी नहीं कर सकते थे क्योंकि शुभम एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं।
इसलिए उन्होंने आईआईटी को ही उचित विकल्प समझा और उन्होंने आईआईटी निकाल लिया और आईआईटी मुंबई में उन्हें प्रवेश मिल गया 2018 में इनकी बीटेक कंप्लीट हो चुकी थी बीटेक के पूर्ण होने के बाद उन्होंने 2018 से यूपीएससी की तैयारी चालू कर दी।
जब शुभम ने 2018 में यूपीएससी का एग्जाम दिया तो वह उस में असफल रहे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने दोबारा से प्रयास किया और दूसरी बार में यूपीएससी का एग्जाम दिया इस बार इनकी 290वी रैंक आई फिर इन्होंने तीसरी बार यूपीएससी का एग्जाम देने का निर्णय लिया और अपने तीसरे प्रयास में इन्होंने ऑल इंडिया यूपीएससी के एग्जाम में प्रथम रैंक हासिल की।
शुभम कुमार बताते हैं कि उनके यू पी एस सी के सफर में बहुत सारी परेशानी आई और बहुत बार उनका मन किया कि मुझे गिव अप कर देना चाहिए। लेकिन उन्होंने अपने सांत मन के सहारे एक लगन से अपनी मेहनत जारी रखी और एक बड़े मुकाम को हासिल कर लिया।
शुभम का चयन इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज में हो चुका था लेकिन उन्होंने उसको जॉइन करने से मना कर दिया क्योंकि उनका एक ही सपना था आईएएस बनने का।
“धन्यवाद ”