Last Updated on May 22, 2024 by
“नमस्कार साथियो “
हमारे देश भारत मे हर साल लाखो की तादाद मे UPSC का एग्जाम देते है लेकिन उनमे से केवल 1% या 2% aspirant सफलता प्राप्त करते है जो aspirant इस एग्जाम मे अंतिम पड़ाव तक बने रहते है वही असली winner होते है।
आज हम आपको ऐसे ही एक IAS officer की बायोग्राफी बताने वाले है यह पोस्ट काफ़ी रोमांचक होने वाली है इसलिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
आज हम आपको जिस IAS officer की बायोग्राफी बताने वाले है उनका नाम टीना डाबी है यह UPSC 2015 की टॉपर हैं।
Tina dabi का जन्म कब व कहा हुआ
टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके पिताजी का नाम जसवंत डाबी है और इनकी माता जी का नाम हिमानी डाबी है। उनके पिताजी दूरसंचार विभाग में एक बड़े पद पर कार्यरत हैं जबकि इनकी माताजी एक इंजीनियर है।
Tina dabi की शिक्षा कहा व कैसे हुई?
टीना डाबी के पिताजी का स्थानांतरण दिल्ली हो गया था जिस वजह से उन्हें अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली आना पड़ा उस दौरान टीना डाबी 6th क्लास में थी और दिल्ली से ही इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
स्कूली शिक्षा पूरी कर लेने के बाद अब इनके सामने कॉलेज में प्रवेश का विकल्प था तो उन्होंने उसे बखूबी से निभाया और इन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन नई दिल्ली मे अपना एडमिशन ले लिया। और इन्होंने इसी कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में अपनी बीए की पढ़ाई पूरी की।
जब इनका ग्रेजुएशन पूरा हो गया तो इन्होंने सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिया इन्होंने खूब जमकर मेहनत की यह कम से 15 -15 घंटे पढ़ाई करती थी इन्होंने यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के लिए राव आईएएस अकैडमी में एडमिशन ले लिया।
पढ़ाई में काफी इंटेलिजेंट होने के कारण उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया और 2015 में ऑल इंडिया टॉपर भी बनी और इन्हें आईएएस की पोस्ट मिली।
जैसा कि टीना डाबी एससी कास्ट से बिलॉन्ग करती है जिस वजह से उन्हें समाज में बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है लेकिन उन्होंने कभी भी इन समस्याओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपने कठिन प्रयास से एक आईएएस अधिकारी बन गई।
Tina dabi का विवाह कब व किसके साथ हुआ?
आईएएस की परीक्षा में सफल होने के पश्चात इन्हें ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल प्रशासनिक अकैडमी मसूरी भेजा गया वहा इनकी मुलाकात एक सक्स से हुई जिनका नाम आमिर उल सफी खान है इन्होंने अपनी पहली मुलाकात में ही एक दूसरे को पसंद कर लिया था।
तथा अपनी ट्रेनिंग खत्म होने के कुछ समय पश्चात ही 2018 के अंदर इन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली हालांकि वर्तमान समय में यह पति पत्नी नहीं है क्योंकि इन्होंने एक दूसरे से तलाक ले लिया है।
आमिर उल सफी भी 2015 के द्वितीय नंबर के टॉपर रह चुके हैं लेकिन किसी घरेलू मुसीबत के चलते इन दोनों को एक दूसरे से अलग होना पड़ा।
“धन्यवाद “