Last Updated on May 22, 2024 by
सृष्टि जयंत देशमुख जीवनी परिचय, करियर, शिक्षा, शादी, परिवार
Upsc प्रत्येक वर्ष अपना एग्जाम कंडक्ट करवाती है जिसमें 8 से 10 लाख प्रतिभागी परीक्षा देते हैं इनमें ना के बराबर कैंडिडेट ही अपना स्थान सुनिश्चित करते हैं।
आज हम जिस आईएएस ऑफिसर की जीवनी आपके साथ साझा करने वाले हैं उनका नाम सृष्टि जयंत देशमुख है जिन्होंने 2018 के एग्जाम में 182 महिला प्रतिभागियों में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया था ऑल इंडिया उन्होंने 5th रैंक हासिल की थी।
सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म स्थान और शिक्षा
सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म सन 1995 में मध्य प्रदेश के भोपाल में कस्तूरबा नगर में हुआ था। वर्तमान समय में इनकी उम्र 26 वर्ष है। इनके पिता का नाम जयंत देशमुख है जो कि एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के तौर पर कार्य करते है। उनकी माता जी का नाम सुनीता देशमुख है जो कि पेशे से एक अध्यापिका है। इनका एक छोटा भाई है जो उम्र में इनसे बहुत छोटे हैं।
सृष्टि देशमुख बताती है कि उनकी यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम में सफलता प्राप्त करने का सबसे बड़ा कारण अपने परिवार वालों को बताया है बिना परिवार के सपोर्ट के वह इतना बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर सकती थी।
सृष्टि जयंत देशमुख बहुत ही होनहार छात्रा थी उन्होंने अपनी 10th की पढ़ाई carmel convent bhel bhopal से की और इन्होंने 8 cgpa के साथ top किया।
सृष्टि जयंत देशमुख ने 12th क्लास मे भी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया तथा इन्होंने 94% के साथ अपनी ट्वेल्थ क्लास पास की।
सृष्टि जयंत देशमुख career
12th क्लास पास करने के बाद उन्होंने आईआईटी की तैयारी करना स्टार्ट कर दिया लेकिन वह आईआईटी में सफल नहीं हो पाई तथा उन्होंने बीटेक में एडमिशन लिया। इन्होने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल जो कि एक प्राइवेट कॉलेज है इसमें b.tech के लिए एडमिशन ले लिया।
सृष्टि देशमुख अपने कॉलेज के दिनों में बहुत सारी एक्टिविटी मे भाग लेती थी था उन्होंने एनसीसी भी की हुई है।
अपने तीसरे ईयर में थी इनके मन में एक दिन ख्याल आया कि इन्हे अपने बीटेक के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी भी करना चाहिए क्योंकि उनका बचपन का सपना था कि वह एक आईएएस अधिकारी बन सके बस इसी दिन से यह यूपीएससी की तैयारी में जुट गई।
अब सृष्टि दो दो विषयो की तैयारी एक साथ करती थी यह कम से कम 10 -10 घंटे पढ़ाई करती थी उनका मानना था कि अपने कठिन प्रयास के बलबूते बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है इन्होंने वह करके भी दिखाया उन्होंने अपने निश्चय और पक्के इरादे के वजह से यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम में बीटेक के साथ 5th रैंक हासिल करके लोगों को एक संदेश दिया है।
सृष्टि जयंत देशमुख की मैरिज
सृष्टि जयंत देशमुख का अभी तक भी बार नहीं हुआ है इन्होंने अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया है इन्होने जो अपना लाइफ पार्टनर चुना है वह भी एक आईएएस अधिकारी हैं उनका नाम डॉक्टर नागाअर्जुन वि गोड़ा है।
यह दोनों एक ही बैच के आईएएस अधिकारी हैं दोनों ने एक ही बेच से ट्रेनिंग प्राप्त की है इनकी मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी और पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे से प्रेम कर बैठे थे तथा कुछ समय पश्चात यह एक दूसरे से शादी करने वाले हैं।