Last Updated on May 22, 2024 by
Kanishak Katariya Biography in hindi
“नमस्कार दोस्तों “
आज हम 2018 UPSC Topper कनिष्क कटारिया की बायोग्राफी जानेंगे साथ ही हम जानेंगे कि उन्होंने किस तरह संघर्ष करके यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें आपको कनिष्क कटारिया के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी जानने को मिलेगा।
कनिष्क कटारिया का जन्म कब व कहा हुआ?
कनिष्क कटारिया का जन्म सन 1992 में राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम सांवरमल है जो कि एक आईएएस ऑफिसर है। इनकी माताजी गृहणी है इनकी बहन का नाम तन्मया है।
कनिष्क कटारिया एक मध्यवर्गीय परिवार से नाता रखते हैं कनिष्क कटारिया बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छे रहे हैं। कनिष्क कटारिया s.c कास्ट से बिलॉन्ग करते हैं।
कनिष्क कटारिया का शैक्षिक विवरण
कनिष्क कटारिया ने अपनी सेकेंडरी स्कूल सन 2008 में पास की उन्होंने अपनी सीनियर सेकेंडरी साइंस स्ट्रीम के साथ सन 2010 में कोटा से की।
सीनियर सेकेंडरी पास करते ही उन्होंने I.I.T की तैयारी करना स्टार्ट कर दिया इन्होंने आईआईटी का एग्जाम निकाल दिया और इन्हें आईआईटी मुंबई मे बीटेक करने के लिए एडमिशन मिल गया उन्होंने 2014 में कंप्यूटर साइंस से अपना बीटेक पूरा किया।
जब उन्होंने आईआईटी मुंबई से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया तो इन्होने आई. आई. टी. मुंबई मे पढ़ाना शुरू कर दिया यह मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट मे पढ़ाते थे।
कनिष्क कटारिया की उपलब्धियां
कटारिया ने कक्षा 3 से लेकर 12 तक अपनी शिक्षा कोटा में रहकर पूरी की। इन्होंने 2010 में आईआईटी जैसे कठिन एग्जाम में 44 वी रैंक हासिल करके अपनी काबिलियत को लोगों को दिखा दिया।
2014 में इन्होने बीटेक पूरी की उसके बाद इन्होने सैमसंग कंपनी मे भी work किया था एक डाटा साइंटिस्ट के रूप में फिर यह कुछ कारणों के चलते हैं बेंगलुरु शिफ्ट हो गए।
एक दिन यह है बैठे-बैठे अखबार पढ़ रहे थे इनके सामने अखबार में यूपीएससी के टॉपर की फोटो आई यह फोटो देखकर इनका मन यूपीएससी का एग्जाम देने का हुआ इसके चलते उन्होंने अब जिस कंपनी में वह काम कर रहे थे।
उस से इस्तीफा दे दिया और 2017 से यह सिविल सर्विस की तैयारी करना शुरू कर दिया और उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 2018 मे यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कनिष्क कटारिया को UPSC का एग्जाम देने के बाद यह उम्मीद नहीं थी इस एग्जाम में सफल हो पाएंगे लेकिन जब परिणाम घोषित हुआ वह भी अचंभित थे।
कनिष्क कटारिया से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्य
कनिष्क कटारिया को क्रिकेट देखना बहुत अधिक पसंद है वह इंडिया क्रिकेट का कोई भी मैच मिस नहीं करते हैं। वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को बेस्ट खिलाड़ी मानते है लेकिन वर्तमान समय में उनकी बेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली हैं।
कनिष्क की एक गर्लफ्रेंड भी है जिसका नाम सोनल है जो टोक्यो मे एक कंपनी मे सॉफ्टवेयर डवलपर का कार्य करती है कनिष्क अपनी सफलता मे अपनी गर्लफ्रेंड का भी हाथ मानते है क्योंकि वह जब भी निराश होते थे उनकी गर्लफ्रेंड उनके सहारा देती थी उनको मोटीवेट करती थी।