Last Updated on May 22, 2024 by
नीरज चोपड़ा ने भारत का सर गर्व से उच्चा कर दिया है आज वो हर एक व्यक्ति के लिए हीरो बन गए है इनका सम्बन्ध भाला फेक खेल से जिसकी शुरुआत इन्होने छोटी सी उम्र से ही कर दी थी इन्होने बीते वर्ष में Tokyo Olympics 2021 में भारत की तरफ से अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए सभी खिलाड़ियों को पछाड़ दिया और ओलम्पिक के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और दुनिया भर मे भारत की जीत का परचम लहराया उन्होंने फाइनल राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी पर भाले को फेककर एक रिकॉर्ड सेट कर लिया था जिसे कोई भी प्रतिद्वंदी पर नहीं कर पाया इनके भाला फेंक में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण उन्हें indian आर्मी मे शामिल किया गया था इतने बड़े मुकाम को हासिल करने के बाद उन्हें आर्मी मे लेफ्टिनेंट अधिकारी के बराबर का पद मिल गया है। अकसर लोगो को इनके बारे मे जानने का बहुत इंट्रेस्ट रहता है अगर पिछले महीने की बात करें तो google पर जिनके बारे मे ज्यादा search हुआ था वो और कोई नहीं नीरज चोपड़ा थे तो चलिए उनके बारे मे जान लेते है।
नीरज चोपड़ा का जन्म एवं पारिवारिक विवरण
एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा प्रान्त के पानीपत शहर में हुआ था वही इनके पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी। भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा मे रहते है इनके पिता किसान है जबकि इनकी माँ घर का कामकाज संभालती है नीरज चोपड़ा अपने सभी भाई बहनो मे सबसे बड़े हैं और अपने घर की जिम्मेदारी संभाले हुए है।
नीरज चोपड़ा की शिक्षा
एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा मे रहते हुए ही पूरी की थी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री complete की हुई है अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने BBA कॉलेज मे एडमिशन लिया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी लेकिन इनका इंटरेस्ट खेल मे ज्यादा था तो इन्होने अपना करियर भाला फेक मे बनाने की सोची।
नीरज चोपड़ा से जुड़े फैक्ट्स
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की वर्तमान में 24 साल के हो चुके है हालांकि उनकी अभी तक shaadi नहीं हुई है यह अभी अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपने टारगेट पर सेट किये हुए है वैसे नीरज चोपड़ा के लव अफेयर की अभी तक कोई जानकारी नहीं है ना ही उन्होंने इस बात को अभी तक मीडिया के सामने रखा है लेकिन कुछ बताते है की उनकी एक गर्लफ्रेंड है।
नीरज चोपड़ा से एथलीट बनने तक का सफर
जानकारी के अनुसार पता चला है की भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही भाला फेंकना शुरू कर दिया था। नीरज चोपड़ा ने खुद को अलग दिखाने के लिए साल 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इनको दूसरे एथलीट से खास बनाता था और इसका उन्हें बहुत बेनिफिट हुआ। नीरज चोपड़ा ने साल 2014 में अपने लिए एक भाला खरीदा था, जो ₹9000 के आसपास की थी इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए बहुत ही कीमती भाला ख़रीदा जिसकी कीमत लाखो रुपये मे थी। नीरज चोपड़ा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.30मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच के winner बन गए। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ काफी कठिन ट्रेनिंग चालू की और उसके बाद इन्होंने नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम किये।
नीरज चोपड़ा अचीवमेंट
(1)साल 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68 मीटर भाला फेंक कर मैच को अपने नाम किया और गोल्ड मैडल जीत गए।
(2)नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी दर्ज की।
(3)नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.09मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करके इतिहास रच दिया था।
(4)नीरज चोपड़ा ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर अपना एक नया कीर्तिमान रचाया था और गोल्ड मेडल हासिल किया था।
(5)साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.25 मीटर तक भाला फेककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
(6)साल 2018 में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया।
(7)साल 2018 में ही नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.08 मीटर लम्बा भाला फेका था और जीत दर्ज की थी।
(8)नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले इंडियन एथलीट थे इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर है पहले नंबर पर मिल्खा सिंह के नाम यह रिकॉर्ड है।
नीरज चोपड़ा के कोच
नीरज चोपड़ा की तरह उनके कोच भी काफ़ी मेहनती है नीरज चोपड़ा के इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे का कारण कही ना कही उनके कोच का है नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि नीरज चोपड़ा ने अपने इंटरव्यू मे बताया है की जब भी वह डिमोटिवेट होते थे तो उनके कोच उन्हें बहुत ढांढस बंधाते थे।
नीरज चोपड़ा को मिले अवार्ड
- राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल(2012)
- राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक(2013)
- एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक(2016)
- तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड(2016
- एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल(2017)
- अर्जुन पुरस्कार(2018)
- एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव(2018)
- टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल(2021)
FAQ
Q.1 : नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 भाला फेकने की दुरी कितनी है?
Ans] : 87.58 मीटर
Q.2:नीरज चोपड़ा की जाति क्या है ?
Ans] : हिन्दू रोर मराठा
Q.3:नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है ?
Ans] : 1 से 4 मिलियन डॉलर
Q.4]:नीरज चोपड़ा का जन्म कहाँ हुआ?
Ans]:खंडरा
Q.5]:नीरज चोपडा के भाले का वेट कितना है?
Ans]:एथलीट नीरज चोपड़ा ने जिस भाले का उपयोग स्वर्ण पदक जीतने के लिए किया था, उसका भजन 800 ग्राम था।
Q.6]:नीरज चोपड़ा के माता पिता का क्या नाम है?
Ans]:इनके पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी है पिता किसान है माता हाउसवाइफ।
नीरज चोपड़ा जैसे महान खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया शत शत नमन
Awesome content and a worth article shared, keep writing, thank you.