Last Updated on May 22, 2024 by
आईएएस नवजोत सिमी की बायोग्राफी, age, शिक्षा, करियर, शादी
यदि मनुष्य जीवन में मेहनत करें तो बड़े से बडे मुकाम को भी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकता है, जो सपना वह देखता है उसे पूरा करने की क्षमता भी रखता है यह सब आईएएस नवजोत सिमी के लिए लागू होता है क्योंकि उन्होंने अपने प्रयास के बलबूते यूपीएससी में सफलता हासिल की।
नवजोत सिमी का जन्म कब और कहा
आईएएस नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 को गुरदासपुर में हुआ था जो कि पंजाब प्रांत में स्थित है। इनके पिता जी का नाम हंसराज है, जोकि यूनियन बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्य करते हैं। इनकी माता जी का नाम दलबीर कौर है जो ग्रहणी है। इनके एक भाई और बहन भी है भाई का नाम मोहित है जिन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीटेक कंप्लीट किया हुआ है तथा इनकी बहन वर्तमान समय में दुबई में कार्य करती हैं।
नवजोत सिमी की शिक्षा
नवजोत सिमी की प्रारंभिक शिक्षा इनके जन्म स्थान पर हुई थी इन्होंने 10th तक की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल में की उनकी स्कूल का नाम सनराइज पब्लिक स्कूल था। लेकिन इन्हें 10th के बाद आर्ट्स सब्जेक्ट चुनना था तथा इनके आसपास कोई भी अच्छा सा स्कूल नहीं था जिनमें यह ट्वेल्थ की पढ़ाई पूरी कर सके इसके चलते इन्हें गवर्नमेंट स्कूल में एडमिशन लेना पड़ा।
जैसे ही इनकी ट्वेल्थ पूरी हुई इन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल और रिसर्च इंस्टीट्यूट से डिग्री हासिल की और एक दंत चिकित्सक के रूप में अपने जीवन का प्रारंभ किया।
नवजोत सिमी का करियर
जब उन्होंने दंत चिकित्सक के रूप में डिग्री प्राप्त किए उसके पश्चात उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिया। इन्होंने यूपीएससी के एग्जाम की शुरुआत सन 2016 मे की तथा अपने प्रथम प्रयास में असफल रही क्योंकि इन्हें इंटरव्यू राउंड में बाहर कर दिया गया था। लेकिन अट्ठारह में दोबारा से इन्होंने एग्जाम दिया था इस बार इन्होंने 735वी रैंक हासिल की और इन्हें आईएएस अधिकारी का पद प्राप्त हुआ।
इनका मानना है कि महंगी महंगी कोचिंगों से अच्छा है कि आप घर पर रहकर ही यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी करें क्योंकि आजकल इंटरनेट का जमाना है आपको सभी चीजें इंटरनेट पर बड़ी आसानी से और बिना कोई रुपए खर्च किए मिल जाती है तो फिर महंगी कोचिंग में फीस बर्बाद करने से क्या फायदा।
Upsc मे पास होने की क्या क्या रणनीति अपनाई
नवजोत सिमी का मानना है की यदि आप यूपीएससी में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको पूरी स्ट्रेट जी के साथ तैयार होना पड़ेगा लेकिन उन्होंने जिस स्ट्रेटेजी को अपनाया आज उनके बारे में पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
नवजोत सिमी सबसे पहले पाठ्यकर्म के अध्याय को एक एक करके उनको तैयार करती। उन्होंने भूगोल विषय को अच्छी तरीके से समझने के लिए 9th, 10th, 11th, 12th की एनसीआरटी बुको का सहारा लिया।
नवजोत सिमी का मानना है कि केवल पेपर के बल पर यूपीएससी को पास नहीं किया जा सकता इसके लिए आपको साक्षात्कार रहा हूं उनके लिए भी खुद को तैयार करना पड़ता है क्योंकि जब उन्होंने प्रथम प्रयास मे पेपर को पास कर लिया था लेकिन साक्षात्कार राउंड मे बाहर हो गई थी। इंटरव्यू राउंड को पास करने के लिए के बता देगी आपको किसी संस्था को ज्वाइन करना आवश्यक है क्योंकि बिना संस्था के दिशा निर्देश के आप इंटरव्यू राउंड को क्रेक नहीं कर सकते।
नवजोत सिमी का मानना है कि यूपीएससी को पास करने के लिए आपको 18 से 20 घंटे की पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है यदि आप फूल स्ट्रीट जी के साथ पढ़ाई करते हैं तो 5 से 6 घंटे यूपीएससी एग्जाम को पास करने के लिए बहुत अधिक होते हैं। उनका मानना है कि गधे की तरह मेहनत करने से यूपीएससी को पास नहीं किया जा सकता है यदि आप यूपीएससी को पास करना चाहते हैं तो हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क करो।
नवजोत सिमी की शादी
नवजोत सिमी का विवाह तुषार सिंगला के साथ हुआ है तुषार भी एक आईएएस अधिकारी है। पेशे से यह एक इंजीनियर है था उन्होंने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। सन 2015 में 86 वी रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी की पोस्ट प्राप्त की।
इनकी शादी लव मैरिज है क्योंकि एक मुलाक़ात के दौरान इन्हे एक दूसरे से प्रेम हो गया था इसके चलते इन्होने 2020 मे शादी कर ली।
नवजोत सिमी का सोशल मीडिया पर जलवा
नवजोत सिमी किसी मॉडल से कम नहीं है वजह से वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम पर बहुत अधिक फॉलोअर हैं और आए दिन यह नई नई पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहती हैं और इनके फॉलो वर्ष भी इन्हें बहुत अधिक पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर यह अपना बहुत सारा समय व्यतीत करती हैं जिस वजह से यह महिला सशक्तिकरण के लिए भी जागरूकता फैलाते हैं। और महिलाओं की हो रहे अधिकारों के हनन का भी सोशल मीडिया के द्वारा जमकर विरोध करती हैं।
नवजोत सिमी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सी बार कहानियां और इतिहास से जुड़ी कुछ बातें पोस्ट करती रहती हैं जिससे यह दर्शाती है कि उन्हें कहानी और लेखन में बहुत अधिक दिलचस्पी है। इसके साथ ही नवजोत सिम्मी को क्रिकेट भी बहुत अधिक पसंद है था विराट कोहली उनके फेवरेट प्लेयर हैं।
Conclusion
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवजोत सिम्मी से बहुत अधिक प्रभावित हैं क्योंकि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात नवजोत सिमी से हुई थी तब उन्होंने नवजोत सिमी से सवाल पूछा था कि आप तो एक डॉक्टर हैं।
और डॉक्टर लोगों की पीड़ा से उन्हें राहत देता है फिर आपने सिविल सर्विस में आने का विचार कैसे बनाया इस पर नवजोत सिमी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा की सर पुलिस और डॉक्टर का काम होता है जनता को दर्द से राहत देना और यह काम में सिविल सर्विस में रहकर भी कर सकती हूं।
मोदीजी ने उनके इस जवाब को खूब सराहा और कहा की आप जैसी बेटियां इस देश को आगे लेके जाएंगी क्योंकि आपके पुलिस फाॅर्स ज्वाइन करने के पश्चात देश को करोडो बेटियों को प्रोत्साहन मिलता है वो भी आगे बढ़ाने की सोचेगी।
आशा करते है की आपको यह बायोग्राफी काफ़ी अधिक पसद आई होंगी अंत मे यह कहूंगा अपने घर मे बहन और बेटियों को पढ़ाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
Everything is very open with a precise clarification of the challenges. It was really informative. Your website is useful. Thanks for sharing!