“नमस्कार साथियो”
Upsc प्रत्येक वर्ष अपना एग्जाम कंडक्ट करवाती है इसमें लाखों प्रतिभागी भाग लेते हैं लेकिन इनमे से कुछ प्रतिभागी ही अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा पाते हैं यह वह प्रतिभागी होते हैं जो अपने लगन और संघर्ष से एग्जाम में सफलता प्राप्त करते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही एक प्रतिभागी प्रदीप सिंह के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2019 में यूपीएससी के एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
IAS प्रदीप सिंह का जीवन परिचय
प्रदीप सिंह का जन्म सन 1997 मे हुआ था उनका जन्म गोपालगंज बिहार में हुआ था इनके पिताजी एक पेट्रोल पंप पर कार्य करते थे उनकी माताजी एक गृहिणी है। इनका परिवार इंदौर मे रहता है लेकिन यह है बिहार से।
प्रदीप सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे रहे हैं जिस वजह से इन्होने दसवीं कक्षा में 80 परसेंट मार्क से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 12वी कक्षा मे भी इन्हे 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए थे। उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से अपनी 12वी कंप्लीट की और बीकॉम से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।
परिवार की ख़राब स्थिति के चलते किस तरह कोचिंग की फीस भरी :
आईएएस प्रदीप सिंह की परिवारिक स्थिति बहुत ही खराब थी क्योंकि आज एक साधारण पेट्रोल पंप पर कार्य करते थे अपने परिवार का गुजर-बसर करते थे। प्रदीप सिंह की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट हो चुकी थी उसके बाद उन्होंने मन बनाया कि वह यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली जायेंगे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी की वो दिल्ली जाकर पढ़ाई कर सके।
उन्होंने अपने पिताजी के सामने दिल्ली पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो उनके पिताजी उनकी बातो से सहमत हो गए और उन्होंने प्रदीप सिंह को दिल्ली पढ़ने भेजनें के लिए अपना घर भी बेच दिया था।
अपनी दादाजी की इच्छा के चलते सिविल सर्विस मे जाने का इरादा बनाया :
प्रदीप सिंह के पिताजी पेट्रोल पंप पर काम करते थे और उनके भाई भी एक प्राइवेट कंपनी मे कार्य करते है।
जिस वजह से उनके परिवार मे कोई भी गवर्मेंट जॉब मे नहीं थे इस वजह से उनके दादाजी की इच्छा थी की उनके परिवार मे कोई ना कोई तो गवर्मेंट जॉब मे होना चाहिए इसलिए उन्होंने प्रदीप सिंह से सिविल सर्विस मे लगने की इच्छा जाहिर की।
इन्होने भी अपनी दादाजी की बात को कायम रखा और एक ias अधिकारी बनकर अपने पिता और दादाजी दोनों का नाम रोशन किया।
प्रदीप सिंह की उपलब्धियाँ
प्रदीप सिंह बचपन से ही बड़े होनहार रहे है जिसके चलते उन्होंने 10वी और 12वी की परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल किये है। यह सबसे कम उम्र मे मात्र 22 साल के उम्र मे ही आईएएस बने है इस वजह से पुरे भारत मे सबसे कम उम्र के आईएएस प्रदीप सिंह है।
जब प्रदीप सिंह ने upsc की तयारी शुरू की थी तो उन्होंने पहले ही प्रयास मे सफलता हासिल कर ली थी लेकिन उनकी उस समय 93वी रैंक थी उन्होंने उस पोस्ट को ज्वाइन नहीं किया और दोबारा से upsc का एग्जाम दिया और इनकी मेहनत को हौसले के चलते इन्होने इस बार upsc मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।